कोरबा। नेशनल हाईवे संख्या 49बी पर ग्रामीणों ने आज चक्काजाम कर दिया। इन कारणों से लगभग आधे घंटे से जाम की स्थिति बनी रही और वाहन चालकों के साथ-साथ नागरिक परेशान हुए। उरगा पुलिस की टीम के यहां पहुंचने पर समझाईश दिए जाने के बाद प्रदर्शनकर्ता सड़क से हट गए। ग्रामीणों की मांग है कि पताढ़ी और खेड्डल के बीच अंडरब्रिज का निर्माण कराया जाए। इसके पीछे लोगों ने अपने तर्क दिए। बताया गया कि कई कारणों से इसकी यहां पर आवश्यकता है। लोगों ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर काफी समय से उनके द्वारा अलग-अलग स्तर पर पत्राचार किया गया लेकिन इस दिशा में ध्यान देने के बजाय अगले निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए। ऐसे में हम लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होगी। काफी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर बैठकर प्रदर्शन किया। उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि पूरा मामला नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया से जुड़ा हुआ है। हाईवे की स्वीकृति के बाद अगली सभी कार्यवाही योजनाबद्ध तरीके से की जा रही है। एनएच के दायरे में क्या कुछ करना है, यह केवल एनएचएआई के अधिकारी तय करेंगे। हमारे द्वारा ग्रामीणों को बता दिया गया है कि पूरा मामला सेंट्रल गवर्नमेंट का है। पुलिस की बात लोगों ने भलीभांति समझी और प्रदर्शन स्थल से हट गए। हालांकि ग्रामीणों के द्वारा मौके पर बैठने से आधे घंटे तक कोरबा-चांपा की दिशा में आवाजाही पर प्रभाव जरूर पड़ा। दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक ननकीराम कंवर के द्वारा ऐलान किया गया कि एनएचएआई की मनमानी के कारण आगामी दिनों में चक्काजाम किया जाएगा। उनका आरोप है कि बिना मुआवजा का भुगतान किये ही कोरबा-चांपा मार्ग पर लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।