कोरिया बैकुंठपुर। अंतरराष्ट्रीय माहवारी दिवस के अवसर पर महिलाओं और किशोरी बालिकाओं के लिए बैकुंठपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अपने सहकर्मियों से आपसी समन्वय के माध्यम से माहवारी के सम्बंध में बनी भ्रांतियां को दूर किया जा सकता है इस पर बहुत रोचक जानकारी साझा की गई। कार्यशाला में स्वच्छता अभ्यास, पोषण और उन दिनों के दर्द के दौरान व्यायाम को प्रशिक्षण के तौर पर भी शामिल किया गया। युवावस्था से रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज) तक की यात्रा के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में महिलाओं को स्वयं के अनुभव और ग्रामीण प्रथाओं को भी साझा करने का अवसर मिला। जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन और जि़ला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। जिसमे जनमानस को जागरुक एवम संवेदनशीलता का प्रचार करने के उद्देश्य से जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के एनआरएलएम, एसबीएमजी के कर्मचारी, सरपंच एवं जनमानस के सहयोग से माहवारी स्वच्छता में होने वाले समस्या व पैड का उपयुक्त निपटान के बारे में चर्चा किया गया। इसके साथ किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरण किया गया।