जांजगीर चांपा। गुरूकुल स्कूल में आयोजित स्पर्धा में सात स्कूल के खिलाडिय़ों ने लिया हिस्सा के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार 5 दिसंबर को अंतर विद्यालयीन वॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जय भारत हरीराम गट्टानी मेमोरियल स्कूल, नुवोको पब्लिक स्कूल, जी एल डी पब्लिक स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, लोटस पब्लिक स्कूल, जय भारत स्कूल बलौदा, हसदेव पब्लिक स्कूल के ल के वॉलीबॉल टीम अपने अपने कोच, मैनेजर के साथ सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता के प्रमुख अभ्यागत सुमंतो विश्वास प्राचार्य नुवोको पब्लिक स्कूल एवं अध्यक्ष सीबीएसई सहोदय जांजगीर, श्रीमती सोनाली सिंह प्राचार्य ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल एवं सचिव सीबीएसई सहोदय, मार्स शिक्षण समिति के सचिव दीपक राठौर थे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के नाक आउट मैच प्रथम मैच लोटस पब्लिक स्कूल एवं जय भारत स्कूल बलौदा के मध्य खेला गया, जिसमें जय भारत विजयी रहा। द्वितीय मैच जय भारत स्कूल जांजगीर एवं हसदेव पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें हसदेव स्कूल विजयी रहा। तृतीय मैच जी एल डी पब्लिक स्कूल एवं नुवोको पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें नुवोको पब्लिक स्कूल विजयी रहा। सेमी फाईनल का प्रथम मैच गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल एवं नुवोको पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें नुवोको पब्लिक स्कूल विजयी रहा। द्वितीय मैच हसदेव स्कूल एवं जय भारत स्कूल बलौदा के मध्य खेला गया, जिसमें हसदेव पब्लिक स्कूल विजयी रहा। फाईनल मैच नुवोको पब्लिक स्कूल एवं हसदेव पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें नुवोको पब्लिक स्कूल विजयी होकर ज्योतिर्मय सहोदय के विजेता घोषित हुआ तथा हसदेव पब्लिक स्कूल उप विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में भीम प्रसाद श्रीवास मुख्य रैफरी पुलिस विभाग, पी के साहु कोच नुवोको पब्लिक स्कूल, मोहम्मद सलीम बख्शी, आर के वर्मा हसदेव पब्लिक स्कूल, आशीष राउत ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, प्रत्यूष देव नेगी सिटी क्लब जांजगीर का योगदान रहा। वॉलीबॉल स्पर्धा के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतीश कुमार अग्रवाल, सचिव दीपक राठौर, कोषाध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, निदेशक पुष्कर अग्रवाल, विकास अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, श्रीमती अनुश्री राठौर, तनिष अग्रवाल ने सभी खेल प्रशिक्षकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी है।