कोरिया बैकुंठपुर। कोरबा लोकसभा की प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत के पक्ष में लगातार नेतागण और कार्यकर्ता प्रचार कर रहे है,कोरिया जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता बैकुंठपुर के आम सभा में जमकर गरजे,उन्होंने ने कहा खंडगवा बैकुंठपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता आए हुए थे,उन्होंने आम जनता के ऊपर जुल्म ढाये,लोगों के ऊपर लाठीचार्ज करवाएं जनता उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी,जब मामला शांत नहीं हुआ तो उनके मंत्री जनता के बीच जाकर उन्हें समझने लगे,
प्रदीप गुप्ता ने कहा कि एक तरफ कुशासन की सरकार है और एक तरफ जनता जनार्दन की हितैषी सरकार है, आपको तय करना है कि आप किसकी सरकार को चुनेंगे,सरोज पांडे पर निशाना साधते हुए प्रदीप गुप्ता ने कहा जब दुर्ग में सरोज पांडेय सांसद थी तो उन्होंने एक साहू समाज के व्यक्ति को थप्पड़ मार था,उसके बाद दुर्ग के लोगों ने उन्हें वहां से भगा दिया गया, दुर्गा से भाग कर अब कोरबा आ चुकी है अब उन्हें कोरबा से भगाने का समय आ चुका है, पंजे के बटन को दबाकर हाथ को मजबूती प्रदान करें।प्रदीप गुप्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश भर में न्याय यात्रा निकालकर मेनिफेस्टो तैयार किया है इस मेन्यूफेस्टो मे किसान,मजदूर, महिला,युवा बेरोजगार सभी के लिए कुछ ना कुछ वादे किया गया है, प्रदीप गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का नारा दे रहे है इसका मतलब क्या है यह संविधान को बदलना चाहते है, साथ ही साथ आरक्षण को भी खत्म करने की तैयारी में है। मोदी की सरकार बनने पर आरक्षण खत्म होने का डर बना हुआ है,अगर आप भारतीय जनता पार्टी को वोट देते हो तो अगली बार के चुनाव में हो सकता है कि आपको वोट देने का अधिकार भी ना मिले, इस तानाशाही सरकार को बदलना जरूरी है, कार्यक्रम के दौरानजिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पूर्व विधायक अंबिका सिंह,पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला,ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह,, लक्ष्मी सिंह सरपंच, रियाजुद्दीन,दीपक गुप्ता,बिहारी लाल राजवाड़े,वेदांत तिवारी,चंद्र प्रकाश राजवाड़े,अनिल जयसवाल, ईश्वर सिंह, नजीर अजहर,बिहारी लाल राजवाड़े, वाहिद खान,संगीता राजवाड़े, तिवारी मैडम,सौरभ गुप्ता, शहित कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित है।