module: a; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: Auto; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 121.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~25: 0.0;

जांजगीर नैला। नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला द्वारा एक भी पेड़ तो शहर में नहीं लगाया जा रहा वहीं एक भी पेड़ों का संरक्षण उनके द्वारा नही हो रहा है जो अब मुख्य सडक़ के पेड़ों को काटने में लगी है । व्यापारी वर्ग अपने दुकानों के सामने के सरकारी पेड़ों को अनवरत काट रहे हैं तो वही ठेकेदार भी इस कार्य में आगे है जिसके कारण शहर की हरियाली धीरे-धीरे समाप्त होने की कगार पर है।
इस संबंध में अवगत हो कि नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के द्वारा कचहरी चौक के पास भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का सौंदरीकरण कराया जा रहा है इसके ठीक सामने एक किनारे पर गुलमोहर का पेड़ स्थित था जो लोगों को छाया देने का कार्य करता था उसे सौंदरीकरण करने के बहाने ठेकेदार द्वारा काट दिया गया है जबकि यह पेड़ किसी भी दृष्टि से इस सौंदर्यीकरण कार्य में बाधा नहीं बन रहा था बावजूद इसके नगर पालिका के अध्यक्ष के दिशा निर्देश में यह विशाल गुलमोहर का पेड़ काट दिया गया है । जिसे लेकर लोगों में आक्रोश दिखाई देने लगा है। इसके पहले नेताजी चौक में ओम स्वीट के सामने लगे गुलमोहर एवं पारिजात के पेड़ों को दुकानदारों द्वारा सुनियोजित तरीके से काट दिया गया है जो की छाया देने का काम किया करता था लेकिन दुकानों में बाधा समझते हुए संबंधित लोगों द्वारा उक्त पेड़ों की कटाई कर दी गई, ठीक इसी तरह जांजगीर के जाने-माने दंत रोग विशेषज्ञ सौरभ शर्मा ने अपने अस्पताल के सामने स्थित गुलमोहर के पेड़ों की कटाई करवा दी है जिससे लोगों को गर्मी में छाया नहीं मिल पा रहा है।
यहां यह बताना आवश्यक है कि इन पेड़ों को शहर में हरियाली एवं छाया लाने की दृष्टि से जिला प्रशासन के द्वारा डीएमएफ फंड से तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी के कार्यकाल में वृक्षारोपण कराया गया था जो समय के साथ पूरी तरीके से विकसित होता रहा है, लोगों को इससे छाया मिल रहा था किंतु शहर के कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है जो धीरे-धीरे किसी न किसी योजना से अपने दुकानों के सामने स्थित पेड़ों की कटाई कर रहे हैं और प्रशासन पूरी तरह से मौन है। जबकि लगातार बढ़ते गर्मी को ध्यान में रखते हुए एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से इन पेड़ों को लगाया गया था। जिसमें शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च किया गया है परंतु स्वयं नगर पालिका के अध्यक्ष ऐसी हरियाली को उजाडऩे में लगे हुए हैं जो लोगों को छाया दे रही अंबेडकर प्रतिमा के सामने स्थित पेड़ को कटवा दिए हैं। आम लोगों में इससे आक्रोश दिखाई देने लगा है।
इतना ही नहीं बल्कि नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के द्वारा बेजा कब्जा हटाओ अभियान चलाया जाता है किंतु स्वयं गिरिजा होटल के सामने दीवाल खड़ी कर बेजा कब्जा कर दिए हैं जिससे होटल का व्यवसाय कमजोर होने लगा है। जबकि खुद नगर पालिका के अध्यक्ष को पेड़ों की कटाई करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए।