
कोरबा। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ कोरबा जिला इकाई के सचिव जयसिंह नेताम ने अपना जन्मदिन केक काट कर मनाने के बजाय शहर के सर्वमंगल मंदिर में स्थित प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के बीच मनाया।
कोरबा शहर के सर्वमंगल मंदिर में स्थित प्रशांति वृद्धाश्रम जहां वृद्धजनों में महिलाएं एवं पुरुष निवास करते हैं उनके समक्ष छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ जिला कोरबा इकाई ने अपने पदाधिकारी सचिव जय सिंह नेताम का जन्मदिन वृद्ध आश्रम में निवासरत पिता माता समान वृद्धों के बीच मनाया तथा परंपरागत केक काटने के बजाय वृद्ध आश्रम में निवासरत सभी को सल्पाहार कराकर जन्मदिन मनाया जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ प्रदेश के सभी जिलों में सामाजिक गतिविधियों में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं चाहे वह निर्वाचन कार्य हो ,सामाजिक गतिविधियां हो या अखबार वितरकों के समस्याओं से संबंधित हो सभी क्षेत्रों में हम अग्रणी भूमिका निभाकर अखबार वितरकों के लिए सम्मानजनक वातावरण तैयार कर रहे हैं ताकि भविष्य में अखबार वितरक समाज के मुख्य धारा में जुड़े रहे।
इस अवसर पर संघ के सर्वश्री रेशम साहू, विपेंद्र कुमार साहू, जयसिंह नेताम, लक्ष्मी राठौर, रविंदर, रामा, तपेश्वर राठौर, राकेश साहू ,अनिल गिरी, राजकुमार पटेल, कृष्ण कुमार निर्मलकर, सुधीश गिरी, प्रिंस साहू , विल्सन, हर्ष नेताम, देव पटेल, दिलीप यादव, सुनील साहू, दीपक, यश नेताम, बजरंग, शुभंकर, ओमकार, अज्जू सम्मिलित हुए।