कोरबा। अग्रवाल सभा कोरबा के द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती भव्य रूप से मनायी जायेगी ।
अग्रवाल सभा के सचिव शिव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा श्री अग्रसेन की जयंती के अवसर पर अग्रवाल सभा कोरबा के द्वारा भव्य शोभा यात्रा कोसावाडी स्थित अमरनाथ अग्रवाल, द रेमण्ड शॉप से दोपहर 3:00 बजे निकाली जायेगी इस वर्ष अमरनाथ अग्रवाल के यहां महाराजा श्री अग्रसेन कि पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी जिसमें दिल्ली से आये कलाकरों के महाराजा श्री अग्रसेन की झाकी के साथ भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ होगा जो कोरबा में मुख्य मार्ग से होते हुए घंटाघरा चौक तक व सुनालिया चौक पवार हाउस रोड से होते हुए दर्री रोड स्थित श्री महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में सभा के रूप में परिणीत होगी । मंचीय कार्यक्रम में सर्व प्रथम एक सौ एक जोड़े के साथ महाराजा श्री अग्रसेन कि महाआरती कि जायेगी । विभन्न संास्कृतिक कार्यक्रमों के बाद इसके साथ ही समाज में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले प्रतिभामान व्यक्ति को जयंती मंच से सम्मान दिया जायेगा । आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभगियों को पुरूस्कार वितरण किया जायेगा । अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अग्रबन्धुओं से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में महाराजा श्री अग्रसेन की शोभा यात्रा में उपस्थि होवें।