बलौदा। बहन को उसके ससुराल छोडक़र गांव लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। घटना बलौदा थाने की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम धतुरा थाना हरदी बाजार जिला कोरबा निवासी शेखर कुमार मंगलवार की सुबह 11 बजे अपने बाइक क्रमांक सीजी 12 एटी 2244 से बड़ी बहन किरण को उसके ससुराल ग्राम सिल्ली पामगढ़ छोडऩे के लिए गया था। अपनी बहन को छोडक़र कर वह घर वापस लौट रहा था कि शाम 7 बजे कोरबा रोड में शासकीय नवीन महाविद्यालय भिलाई के पास अज्ञात वाहन के चालक ने उसे ठोकर मार दिया और फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शेखर कुमार को एम्बुलेंस सेसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा लाया गया। उसके दाहिना पैर, एवं सिर माथा, दाहिना हाथ, पेट, सीना में गंभीर चोटें लगी थी । डाक्टर ने परीक्षण के बाद शेखर को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना उसके स्वजन को दी गई और शव को मरचुरी में रखा गया। बुधवार की सुबह पीएम के बाद शव को स्वजन को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है ।