पिथौरा। अधिकारी-कर्मचारियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 7 जून को एकदिवसीय आंदोलन किया। जनपद परिसर में आवाज बुलंद करते हुए सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष तुलसी पटेल ने पांचों मांगों का समर्थन करते हुए पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की। पंचायत विभाग के वरिष्ठ करारोपण अधिकारी सुशील चौधरी ने गृह भाड़ा भत्ता को पुनरीक्षित करने की मांग की।अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी/अधिकारी संघ पिथौरा इकाई के अध्यक्ष, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारिका पटेल ने पांच सूत्रीय मांग पर प्रकाश डालते हुए चार स्तरीय वेतनमान प्रदान करने व अनियमित, संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को नियमित करने की मांग की। छग टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान ने पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करने और पूर्ण पेंशन का लाभ अर्हतादायी सेवा 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष कराने की मांग रखी। शिक्षक संघ के अध्यक्ष रोहिणी कुमार देवांगन ने सभी मांगों पर ध्यानाकर्षण करते हुए राज्य के कर्मचारियों व पेंशनरों को केंद्र के समान देय तिथि से मंहगाई भत्ता स्वीकृत करने की पुरजोर अपील की।