
कोरबा। ग्राम धतूरा में राम भक्तों एवं समस्त ग्राम वासियों व मातृ शक्ति के द्वारा भगवान राम लाल के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रतिष्ठा द्वादशी के शुभ अवसर पर समस्त ग्राम वासियों के द्वारा भव्य भजन कीर्तन एवं राम जी की आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर सनातन संघर्ष समिति कोरबा के जिला संयोजक अजय कुमार दुबे मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि गुलामी के प्रतीक मुगल शासक बाबर द्वारा खंडित रामजी के भव्य मंदिर को बनाने में लाखों लाख लोगों ने अपनी प्राणों की आहुति दी है। उन्हें शत् शत् नमन। प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर सबको ढेर सारी शुभकामनाएं हार्दिक बधाई ।लेकिन इस भव्य राम मंदिर को बनाए रखने एवं हमरी सनातन संस्कृति को जीवित रखने के लिए हमारे युवा पीढ़ी को हमेशा तत्पर रहना पड़ेगा, सजग रहना पड़ेगा। क्योंकि हमें बाहरी शत्रुओं के साथ साथ आंतरिक शत्रुओं से भी सावधान रहना है। आज मैं सभी से आग्रह करता हूं ,कि हर हिन्दू के घर में रामायण होनी चाहिए और हर घर में राम जी की आरती होनी चाहिए । उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे जाकर अयोध्या में रामलला के दर्शन करें और समाज के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगे । इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक राम भक्त श्री दुर्गेश कश्यप जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए अयोध्या में राम लला के मंदिर की भव्यता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का शुभारंभ अजय कुमार दुबे द्वारा रामजी की पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राम भक्त एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड पाली के बौद्धिक प्रमुख श्री अमरनाथ कौशिक ने किया । इस अवसर पर दुर्गेश कश्यप, विनोद कंवर, पितर सिंह मरकाम, शशिधर सोनी, अमरनाथ कौशिक, ज्ञानेंद्र कौशिक, कमल किशोर, केशु भाई, मनोज कुमार, मनमोहन कश्यप , अरविंद कौशिक, रामकुमार कौशिक, कृष्णानंद कौशिक, छोटेलाल कश्यप आदि उपस्थित थे। मातृशक्तियो में श्रीमती लक्ष्मी जयसवाल, श्रीमती शांति राठौर, श्रीमती कलाबाई, श्रीमती जगबाई, श्रीमती स्कूल बाई, श्रीमती चंदाबाई, श्रीमती पुष्पबाई , श्रीमती रूप कुमारी एवं ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।