कोरबा। 15 जून से अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक एनजीटी ने रेत खनन और परिवहन पर रोक लगाई है लेकिन कोरबा जिले में यह फरमान बेमतलब साबित हो रहा है। पूरी रफ्तार से अवैध काम चल रहे हैं। इसी कड़ी में ढेंगुरनाला के पास रेत के अवैध परिवहन में लगा एक भारी वाहन हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में वाहन चालक घंटो तक स्टेयरिंग में फंसा रहा। काफी प्रयास के बाद उसे वहां से निकाला जा सका। घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन के सभी दावों की पोल काफी समय से खुल रही है, जो अवैध कार्यों की रोकथाम से जुड़ी हुई है। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रेत का अवैध कारोबार पूरी गति से चल रहा है जिसमें कई सफेदपोश और उनके सहयोगी जुड़े हुए हैं। लगातार ऐसे मामले प्रकाश में आ रहे हैं। बुधवार की तड़के एक भारी वाहन ढेंगुरनाला पुल के पास हादसे का शिकार हो गया। रेत लेकर बालकों की तरफ जा रहा टीपर वाहन संख्या पुल के रेलिंग से जा भिड़ा,जिसके कारण वाहन का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक स्टेयरिंग में फंस गया। घटना होने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर डायल 112 और सिविल लाईन पुलिस भी मौके पर पहुंचे। यहां पर कोशिश करने के साथ वाहन के स्टेयरिंग में फंसे चालक को निकाला गया। कई घंटे वहां दबे रहने से उसकी हालत बिगड़ गई थी। उसे मेडिकल कॉलेज हास्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है। दुर्घटना कारित वाहन रेत तस्कर कादिर खान का बताया जा रहा है, जो लंबे समय से इस काम में जुड़ा हुआ है और अपने कारनामों को लेकर चर्चित है।