कोरबा। जिले में विशेष अभियान चलाकर ड्राई डे के अवसर पर कल अवैध रूप से शराब बेच रहे दो युवकों को पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत पकडक़र उनके विरूद्ध कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा टीआई मनीष नागर के मार्गदर्शन में सर्वमंगला नगर चौकी प्रभारी विभव तिवारी अपने मातहत एएसआई लक्ष्मी प्रसाद रात्रे, प्रधान आरक्षक शिव जायसवाल, आरक्षक दुर्गेश डडसेना व स्टाफ के साथ अवैध रूप से 40 पाव देशी शराब प्लेन बिक्री के लिए रखने वाले सर्वमंगला नगर उडिय़ा मोहल्ला निवासी सानगी बोदरा उम्र 21 पिता सुखमय बोदरा को पकडक़र उसके विरूद्ध 34 (2) क-ख आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है। इसी तरह कटघोरा पुलिस ने ग्राम सिरौंदी दर्रा छुरीकला निवासी शिवशंकर पटेल पिता मोहनलाल पटेल नामक युवक को अवैध रूप से कच्ची महुए की शराब बेचते धर दबोचा। इसके पास से दो लीटर कच्ची शराब एवं बिक्री रकम 50 रुपए जब्त कर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।