कोरबा। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में 11 वें वेतन समझौते को लागू कराने के लिए एसकेएमएस के द्वारा प्रदर्शन किया गया था। आंदोलन के बाद बढ़े हुए दर का वेतन मिलने का आदेश आ गया है। एसकेएमएस का प्रभाव बढऩे लगा है। एसकेएमएस ने वेतन समझौता के लिए काफी दबाव बनाया था। एसईसीएल के महामंत्री हरिद्वार सिंह के दौरा सभी ईकाईयो से प्रस्ताव मगाएं गए थे। इसके बाद एसईसीएल स्तर पर वेतन समझौते को लेकर चर्चा की गई। हरिद्वार सिंह ने जेबी सिंचाई बैठक में इन सब मुद्दो को रखा। समझौता हो जाने के बाद एसकेएमएस के गेवरा एरिया अध्यक्ष एलपी अगरिया व महामंत्री दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के बाद एसकेएमस का गेवरा में प्रभाव बढ़ा है। माना जा रहा है कि सत्यापन के दौरान इसका असर दिखाई देगा इस सबंध में दीपक उपाध्याय ने बताया कि और भी कई मांगो को प्रबंधन के सामने रखा गया है।