नारायणपुर। कैम्प गारपा से गारपा ग्राम के मध्य क्रह्रक्क पार्टी लगने के दौरान बीएसएफ की क्रह्रक्क पार्टी पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। बीएसएफ के दो जवान घायल हुए। नारायणपुर स्क्क प्रभात कुमार ने नक्सली हमले की पुष्टि की। कल 17 नक्सली ढेर जवानों ने मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जिसमें 12 के शव बरामद भी कर लिए गए हैं। वहीं, डीआरजी का एक जवान घायल भी हुआ है। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ पुजारी कांकेर और मारुडबाका के जंगलो में हुई है। बताया जा रहा है कि इस अभियान में कुल 1100 जवान तैनात है। जिनमें बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के डीआरजी के जवान भी शामिल हैं। इसके अलावा, कोबारा बटालियन के सीआरपीएफ जवानों का भी इस ऑपरेशन में सहयोग रहा। मुठभेड़ का यह इलाका तेलंगाना राज्य की सीमा से सटा हुआ है। दरअसल, बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं।