
डभरा । ग्राम तेंदूमुड़ी में रात में अचानक एक ग्रामीण के घर में आग लग गई। पूरा परिवार खाना खाकर सो रहा था। एक व्यक्ति के ऊपर जलती लकड़ी गिरने पर वह हड़बड़ा कर उठा और जान बचाकर सभी बाहर निकले। परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे इस कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।डभरा थाना क्षेत्र की ग्राम तेदुमुड़ी में ग्रामीण शंकरलाल भारद्वाज परिवार के साथ खाना खा कर सो रहे रहे थे। घर के सदस्य अलग अलग कमरे में थे कि एक कमरे में बीती रात लगभग 10 बजे के करीब अचानक आग लग गई। अचानक रात को जल रहे लकड़ी घर के एक सदस्य के ऊपर गिरा जिससे से अचानक वह उठा तो देखा कि घर के एक कमरे में आग लगी हुई है।
किसी तरह वे जान बचाकर बाहर निकले । आग इतनी तेज थी कि मकान धूं – धूं कर जल रहा था । गांव में आगजनी की खबर आग की तरह फैल गई । मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों की मदद से पड़ोस की बोर से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। मगर तब तक कमरे में रखा सामान जलकर खाक हो गया था। परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे इस कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई परंतु कमरे में रखे लकड़ी, दाल, चावल, धान की बोरी सहित अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गई।
आगजनी में लगभग 50 से 60 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीण शंकर लाल भारद्वाज पिता रोहित भारद्वाज ने डभरा थाने में आगजनी की सूचना दी थी। डभरा पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। विवेचना के बाद ही पता चल पाएगा कि किस कारण आग लगी और कितना नुकसान हुआ है।