आधार नंबर से खाते सीड न करवाने पर छात्रवृत्ति पर संकट

शिमला। प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में बैंक खातों को आधार से सीड न करवाने पर 11024 छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट आ सकता है। दरअसल पिछले दो सालों में छात्रों ने बैंक खातों को आधार से नहीं जोड़ा ऐसे में छात्रों की लिस्ट अब उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी की गई है। केंद्रीय प्रायोजित और राज्य प्रायोजित छात्रवृत्ति के लिए इन छात्रों की लिस्ट जारी की गई है। इसमें एक बार फिर उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से इन छात्रों को मौका दिया गया है। इसमें प्री-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति शामिल है। वेबसाइट पर जिलावार यह सूची डाली गई है। केंद्र सरकार ने रुकी छात्रवृत्ति लेने के लिए विद्यार्थियों को अंतिम मौका देने का फैसला लिया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों-कालेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रवृत्ति के कार्यों को देखने वाले प्रभारियों को स्वयं कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक करने को कहा है। शिक्षकों की देखरेख में बैंक खातों को दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए हैं।

RO No. 13467/10