अकलतरा। नगर के वार्ड नंबर 11 ताम्रकार गली में नाली की सफाई नहीं हो रही है। एक महीने से नाली का गंदा पानी गलियों में बहने वार्ड में रहने वाले लोग परेशान है। समस्या का समाधान नहीं होने से नाराज लोगों ने चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
नाली का गंदा पानी गली में बहने से मोहल्ले के लोग नाली के गंदे पानी के बीच आवागमन करने को मजबूर हैं। शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इससे वार्डवासी मलेरिया और डेंगू बीमारी का शिकार हो रहे हैं। साथ ही साथ बदबू होने से वार्ड के लोगों का जीवन यापन करना दुर्भर हो गया है। वार्ड के लोगों ने नाली की सफाई के लिए नगर पालिका कार्यालय को कई बार जानकारी दी पर राहत नहीं मिली। ऐसे में सफाई नहीं होने और नाली का गंदा पानी बीच सडक़ में बहने से मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका चुनाव का बहिष्कार करने और वार्ड में जगह-जगह बैनर व पोस्टर लगाने का भी निर्णय लिया है।
जनप्रतिनिधियों ने भी समस्या को दूर करने नहीं की पहल वार्डवासी कैलाश ताम्रकार ने बताया कि मोहल्ले की नालियों की सफाई नहीं होने से नाली का गंदा पानी गली में बहने से वार्ड के लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विगत एक माह से नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने के बाद भी सफाई नहीं कराई जा रही है।
नगर पालिका द्वारा सफाई का कार्य नहीं करवाने व जनप्रतिनिधियों द्वारा मामले में पहल नहीं करने से मोहल्ले के लोगों द्वारा नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लेने के साथ मोहल्ले में बैनर व पोस्टर के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
सीएमओ को सफाई कराने के दिए हैं निर्देश: एसडीएम ट्टनगर के वार्ड नंबर 11 में नाली की साफ-सफाई नही होने और नाली का गंदा पानी जमाव होने की शिकायत मिली है। नगर पालिका सीएमओ को साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। – विक्रांत अंचल, एसडीएम, अकलतरा