बलौदा। आयुर्वेद से अच्छी दवा पुरी दुनिया में कहीं नहीं है। ये रोग को जड़ से खत्म करती है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। उक्त बातें अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह ने कोरबी के शिवरी नारायण बाड़ा में शनिवार को आयोजित आयुष स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि सभी को आयुर्वेद को अपनाना चाहिए। ये भारत एवं दुनिया की सबसे प्राचीन औषधि विधा है। पुरातन समय से हमारे ऋषि मुनि इसका सेवन कर स्वास्थ्य लाभ लेते रहें हैं। विधायक ने कहा कि आज के परिवेश में हम समय अभाव के कारण भले अपनी बीमारी का इलाज शॉर्ट कट तरीके करने के लिए अंग्रेजी दवा का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन अंग्रेजी दवा से तत्काल आराम तो होता है पर वह शरीर को नुकसान बहुत पहुंचता है। शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवा दी गई और बीपी शुगर की भी जांच की गई। शिविर में आयुष विभाग से डाक्टर मधु शर्मा, डॉक्टर सुधा पांडे, डाक्टर श्रुति थवाईत, डॉक्टर उषा अग्रवाल एवं डॉक्टर आंकाक्षा सोनी ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मणिकांत अग्रवाल, प्रजय अग्रवाल, सरपंच सुलिता कुर्रे,, हरवंश कुर्रे, शिवदयाल साहू, संजय लहरे, मो हाफिज, सम्मे सिंह सिदार, पीतांबर कोशले, प्रेमलता, पुष्पा चन्द्रा, रानू पोर्ते, प्रेम कौशिक, ललिता प्रसाद, सीडी कुर्रे आदि का योगदान रहा।