चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने अपने प्रवास के दौरान आर्ष ज्योति सेवा संस्थान गुरुकुल आश्रम कोसरंगी जिला महासमुंद द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया, यहां लगभग 400 गौवंशी गौशाला में हैं, सेवा कार्य आश्रम के द्वारा अच्छे ढंग से संचालित है, समय पर डॉक्टर उपलब्ध होते हैं जिससे विशेषकर दुर्घटनाग्रस्त गौवंशियों का भी उपचार सेवाभावी डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है । बरसात में टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, चारा -पानी, पंखा एवं रोशनी की समुचित व्यवस्था है, गौशाला में दूध देने वाली गायों को अलग रखा गया है, छोटे-छोटे बछड़ों के लिए भी अलग से कक्ष निर्धारित है, निरीक्षण के दौरान राजेश्री महन्त ने गौ माता की पूजा अर्चना की, उन्हें तिलक लगाकर गुड़ खिलाया, वे गुरुकुल आश्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों से भी मिले आश्रम के द्वारा स्वस्तिवाचन तथा साल श्रीफल भेंट कर के स्वागत किया गया। अपने आशीर्वचन संदेश में उन्होंने कहा कि गौमाता विश्व की माता है हमें उनकी सेवा अवश्य करनी चाहिए इनकी सेवा के लिए परमात्मा स्वयं मनुष्य रूप धारण करते हैं हम सबका तो यह सौभाग्य ही है कि हमें अपने जीवन काल में गौ माता की सेवा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है । गौशाला निरीक्षण के उपरांत वे बुथ चलो अभियान में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर विशेष रूप से पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर जाडिया, डॉक्टर चंद्राकर, संस्था के संचालक आचार्य मुकेश कुमार सहित अनेक गणमान्य जन व पुलिस प्रशासन के लोग उपस्थित थे।