पटना। : बिहार के नए DGP का एलान हो गया है। निगरानी के डीजी आलोक राज को डीजीपी का प्रभार दिया गया है। गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। आलोक राज 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। आलोक राज निगरानी के डीजी के अतिरिक्त बिहार के डीजीपी का दायित्व भी निभाएंगे। वहीं, आरएस भट्टी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए विरमित कर दिया गया है। बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के सीआईएसएफ के महानिदेशक नियुक्त होने के बाद यह पद खाली हुआ था। अब आरएस भट्टी के केंद्र में जाने के बाद आलोक राज को यह जिम्मेदारी दे दी गई है।