शिवरीनारायण। सब्जियों के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं। जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सभी सब्जियों के दाम एक महीने में दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं। इन दिनों कोई भी सब्जी 40 रुपए किलो से कम नहीं है। शिवरीनारायण सब्जी की थोक मंडी है। क्षेत्र के किसान अपनी सब्जियां यहां की थोक मंडी में बेचते हैं। जहां से नगर सहित आस पास के गांवों के सब्जी विक्रेता चिल्हर बेचने के लिए सब्जियां ले जाते हैं। सब्जी के थोक विक्रेता राजेन्द्र यादव व गुड्डू केशरवानी ने बताया कि लोकल आवक खत्म होने के कारण सब्जियों के दाम इन दिनों बढ़े हुए हैं। क्षेत्र में लगातार हुई वर्षा का असर भी सब्जियों पर पड़ा है। उन्होंने बताया भिंडी को छोड़कर इन दिनों सभी सब्जियां दूसरे प्रदेशों से मंगाई जा रही हैं। जिससे बाहर से आने व ट्रांसपोर्ट का खर्च भी पडऩे के कारण सब्जियां महंगी हुई है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले तक टमाटर मध्यप्रदेश के राजेन्द्रग्राम, अम्बिकापुर, सन्नाा जशपुर व बगीचा से मंगाया जा रहा था। लेकिन लगातार हुई वर्षा के कारण वहां पर टमाटर की फसल बर्बाद हो गई। जिससे इन दिनों टमाटर बैंगलोर से मंगाया जा रहा है। बैंगलोर में भी पैदावार में कमी होने के कारण टमाटर के दाम बढ़े हुए हैं। मुनगा व पत्ता गोभी भी बैंगलोर से मंगाया जा रहा है। शुक्रवार को सब्जियों के दाम किलो में टमाटर 100,मुनगा 100,धनिया 120,मिर्च 100,खेखसा 120,फूल गोभी 100,करेला 100,शिमला मिर्च 150,गवारसेमी 80,बरबट्टी 80,परवल 60,भिंडी 40,कुंदरू 40,पत्ता गोभी 40,बैगन 40,मूली 30,कोचाई 30,लाल भाजी 30,कटहल 30,गाजर 40,खीरा 30।