जांजगीर नैला। इंटरस्कूल अंडर 14 जो कि जिला क्रिकेट संघ के तरफ से अयोजित किया जा रहा है। जिस्मे आज ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की टीम ने डीपीएस चापा के सामने 50 ओवर में 297 का लक्ष्य रखा। जिस्मे टीम के कप्तान समर और रियान की सलामी जोड़ी ने तबाद तोड़ बल्लेबाजी करते हुए समर ने 21 या रियान ने 42 रनों की तबादतोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर पे खड़े किया .समर के आउट होते ही उजैर अंसारी तबादतोड़ बल्ले बाजी करते हुए 66 रनो की परी खेली, साथ ही साथ 4 विकेट भी लिए। अधिश्ट टीम के मुख्य गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए, साथ ही अर्जुन ने मैच की शुरुआत से 1 विकेट लेकर डीपीएस चंपा की टीम पे दबाओ बनाए रखा. वैभव जो कि टीम के सबसे छोटे उम्र के खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपने बल्लेबाजी से हिमांशु के साथ पार्टनरशिप बनाई, साथ ही साथ अपनी फील्डिंग से डीपीएस की टीम के रनो को रोके रखा और अंत में उज़ैर ने डीपीएस की टीम का आखिरी विकेट लेकर अपनी टीम को पकड़ लिया। टीम
ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की टीम को जीत दिलाई। और आज के मैच के “मैन ऑफ द मैच” भी बने टीम के कोच आशीष राउत (शारीरिक शिक्षा शिक्षक) गेंदबाजी कोच मयंक दिव के पर्यवेक्षण में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के अच्छे खेल को देखते हुए ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री आलोक अग्रवाल, प्रिंसिपल श्रीमती। सोनाली सिंह ने टीम को शुभकामनाएं दी साथ ही टीम का मनोबल भी बढ़ाया।