
इंदौर, 0५फरवरी ।
बम धमाके की धमकी की एक ई-मेल ने मंगलवार सुबह इंदौर के दो स्कूलों में हडक़ंप मचा दिया। ई-मेल में दोनों स्कूलों के परिसरों को आरडीएक्स से उड़ाने की बात लिखी गई थी।मेल मिलते ही दोनों स्कूलों के प्रबंधन ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना देने के साथ चार हजार विद्यार्थियों को उनके घर रवाना कर स्कूल खाली करा लिए। दोनों स्कूलों में घंटों तक डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दल द्वारा जांच की गई।मामला शहर के राजेंद्र नगर स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल (आईपीएस) और खंडवा रोड स्थित न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल (एनडीपीएस) का है। स्कूल प्रबंधन ने तब राहत की सांस ली, जब सुरक्षा एजेंसियों ने बम नहीं होने की पुष्टि की। पुलिस ने दो प्रकरण दर्ज किए हैं।साइबर एक्सपर्ट की सहायता से ई-मेल की जांच चल रही है। मंगलवार अलसुबह 5.57 बजे कुदनकुलम जगन नाम से ई-मेल दोनों स्कूलों के प्राचार्यों की मेल पर पहुंची। इसमें लिखा था कि स्कूलों में दोपहर 1.45 बजे से पहले मानव आरडीएक्स ब्लास्ट होगा, इसलिए सभी छात्रों को स्कूल से बाहर निकाल लें।इसके बाद तमिल भाषा में संदेश लिखा हुआ था। इस ई-मेल में तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी (टीएनएलए) और इसके नेता एस. मारन का जिक्र भी किया गया था। दोनों स्कूलों के प्रबंधन ने यह मेल सुबह नौ से 10 बजे के बीच देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।