शिवपुरी, 16 अप्रैल । इंदौर से ग्वालियर जा रही अशोक ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। इस दौरान कई सवारियां बस के अंदर फस गई जिन्हें खिड़कियों के जरिए बमुश्किल बाहर निकाला गया। हादसे में 7 से 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार अशोक ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस क्रमांक एमपी 13 पी 5052 ग्वालियर की ओर जा रही थी। मंगलवार की सुबह करीब 7.00 बजे सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में फोरलेन ओवरब्रिज पर अचानक बस का टायर फट गया। टायर फटने के बाद बस नियंत्रित हो गई और पुल से नीचे गिरकर पलट गई। इस दौरान कई सवारियां बस के अंदर फस गई। बस स्टॉप और सवारी में खिड़की के कांच तोड़कर उनको बाहर निकाला। सूचना मिलने पर सुभाषपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। वहां से गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी कुसुम गोयल के अनुसार करीब सात आठ लोगों को चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया