बेरूत,15 अक्टूबर [एजेंसी]। इजरायल और हमास में चल रहा युद्ध अब और विनाशकारी हो सकता है। युद्ध में अब ईरान भी कूद सकता है। ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने बीती रात कतर में हमास नेता इस्माइल हानियेह से मुलाकात कर इसका अंदेशा दिया है। जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी नेता ने हमास और फलस्तीनी लोगों के लक्ष्यों को पूरा करने में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की। गाजा पट्टी में हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध के बीच यह बात सामने आई है। दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के बाद ईरानी अधिकारियों के साथ हनिएह की यह पहली आधिकारिक बैठक थी।
जेरूसलम पोस्ट ने हमास के हवाले से बताया कि दोनों नेताओं में इजरायल को सबक सिखाने की सहमति बनी है। हनियेह ने कहा कि इस लड़ाई के बाद एक नया इतिहास बनेगा, जो बिल्कुल भी वैसा नहीं होगा जैसा पहले था। जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, अमीरबदोल्लाहियन ने दक्षिणी इजराइल में हमास द्वारा सैनिकों की हत्या और नागरिकों के अपहरण को गौरवशाली कहा है। गौरतलब है कि इजराइल लगातार आरोप लगाता रहा है कि हमले में ईरानी हाथ है।