कोरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के पूर्व दिनांक 17 जुलाई 2023 से मतदान की घोषणा तक ई.व्ही.एम व व्ही.व्ही.पैट मशीनों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। मतदान केन्द्रो को समाहित कर निकटतम हॉट-बाजार में ई.व्ही.एम व व्ही.व्ही.पैट के मोबाईल वैन के माध्यम से प्रचार हेतु समय-सारणी तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन घोषणा तक स्थायी रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर में प्रदर्शन केन्द्र स्थापित किये जायेगेें। इस हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी एवं मास्टर टेऊनर्स की नियुक्ति की है। जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश साहू नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल जायसवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने बैकुण्ठपुर (ए), (बी) एवं पोड़ी बचरा के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर अरूण वर्मा को नोडल अधिकारी एवं बैकुण्ठपुर (ए) के लिए शिक्षक प्राथमिक शाला अमरपुर विनय कुमार तिवारी एवं प्रधान पाठक प्राथमिक शाला फाटपानी अशोक कुमार लोघी को मास्टर टेऊनर, बैकुण्ठपुर (बी) के लिए सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला आमापारा श्री महेन्द्र शुक्ला एवं सी.ए.सी बालक पटना श्री अशोक गुप्ता तथा पोड़ी-बचरा के लिए सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला तलवापारा श्री मोहर लाल और व्याख्याता हाई सेकेण्डरी स्कूल सलका श्री सुशील जायसवाल को मास्टर टेऊनर नियुक्त की है।
इसी प्रकार सोनहत (ए) एवं (बी) के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोनहत श्री अरविन्द कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सोनहत (ए) के लिए प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला किशोरी सोनहत श्री विरेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला मेण्ड्रा श्री रमेश कुमार गुप्ता, सोनहत (बी) के लिए प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला कटगोड़ी अशोक मिश्रा एवं शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला कटगोड़ी श्री ईश्वर दयाल राजवाड़े को मास्टर टेऊनर्स नियुक्त किया है।
कलेक्टर एवं जिला जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं तहसीलदार को अपने अधिनस्थ कोटवार एवं रोजगार सहायकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। सभी मास्टर टेऊनर्स पुलिस सुरक्षा के साथ मशीनों के प्रचार हेतु वाहन के साथ निर्धारित समय, स्थान पर उपस्थित होकर मतदाताओं को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत करायेगें। मतदान डमी वैलेट पेपर से होगें। मतदान के दौरान व्ही.व्ही.पैट से प्राप्त पर्ची को सुरक्षित रखते हुए कार्यालय लाकर श्रेडिग किया जायेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो जिला स्तरीय नोडल अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।