जांजगीर-चाम्पा । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 प्रयोजनार्थ ई.व्ही.एम. वीवीपैट मशीनों के प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम हेतु ई.व्ही.एम. वीवीपैट वेयर हाउस, स्ट्रांग रूम में एफएलसी ओके ई.व्ही.एम. एण्ड वीवीपैट मशीनों में से कुल मतदान केन्द्रों के अनुसार 10 प्रतिशत ई.व्ही.एम – वीवीपैट मशीनों को प्रचार प्रसार हेतु प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय परिसर, जांजगीर, आरओ हेडक्वाटर्स एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय में ईव्हीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर एवं मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वैन के लिए प्रदाय किये जाने हेतु राजनैतिक पदाधिकारी के उपस्थित सदस्य की उपस्थिति में पृथक से चिन्हांकित कर वेयर हाउस में सुरक्षित रखा गया। इन पृथक किये गये ई.व्ही.एम. वीवीपैट मशीनों को जिला कार्यालय परिसर, जांजगीर, आरओ हेडक्वाटर्स, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय में ईव्हीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर की स्थापना, साथ ही ई.व्ही.एम. एण्ड वीवीपैट मशीनों का प्रचार-प्रसार मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्र लोकेशन, कलस्टर को कवर करने हेतु प्रदाय किया जाना है। इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मडावी, राजनैतिक पदाधिकारी के सदस्य श्री आभाष बोस, श्री राधेश्याम सूर्यवंशी, श्री प्रदीप सराफ तथा जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर से निर्वाचन पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय, आकाश शर्मा उपस्थित थे।