देहरादून, 13 जुलाई [एजेंसी]। उत्तराखंड में मौसम का सितम जारी है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। नेशनल हाईवे से लेकर सड़क मार्ग भूस्खलन की वजह से बंद है। भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक में गंगा की जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। वहीं, ऊपरी इलाकों की बात करें तो मूसलाधार बारिश के चलते घर से लेकर सेब के बगीचे सब पानी में बह गए हैं। भारी बारिश का ये दौर अभी थमने वाला नहीं है। गुरुवार को भी उत्तराखंड के कई जिलों में भारी वर्षा होने वाली है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं कहीं जिलों में सुरक्षा को देखते हुए बच्चों के स्कूल बंद कर दिए हैं। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी वर्षा की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में मूसलाधार वर्षा की संभावना है। टिहरी में आसमानी आफत का कहर, बिजली गिरने से 100 बकरियों की मौत टिहरी में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां खराब मौसम के बीच लगातार आसमानी बिजली भी गिर रही है। भिलंगना प्रखंड के दुरस्त पंवाली बुग्याल छेत्र के पास एक ग्रामीण अपनी बकरियों को चरा रहा था, तभी वहां वज्रपात हुआ। आसमानी बिजली गिरने से 100 के करीब बकरियों के मरने कि सूचना मिली है। घनसाली एसडीएम के एन गोस्वामी ने सूचना पर मृत बकरियों के पोस्टमार्टम और घटना कि सही जानकारी लेने के लिए राजस्व और पशुपालन विभाग की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया हैं। जलभराव की समस्या से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम दिल्ली हाईवे पर स्थित साउथ सिविल लाइन में 2 दिन से जलभराव होने से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना है कि पिछले दो दिन से लोगों के घरों में पानी भरा है, लेकिन प्रशासन का कोई आधिकारिक सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंच रहा है। इसी दौरान वहां से निकल रहे कावड़ यात्रियों को भी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान मौके पर नोकझोंक भी हुई। सूचना मिलने पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर रवाना हो रहे हैं। नीलकंठ महादेव मंदिर में अब तक 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक ऋषिकेश लगातार हो रही वर्षा के बावजूद नीलकंठ महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गुरुवार की सुबह तक इस यात्रा काल में 25 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां जलाभिषेक कर चुके हैं। मध्य रात्रि से सुबह आठ बजे तक 1.85 लाख श्रद्धालुओं ने यहां जलाभिषेक किया। पैदल मार्ग और मोटर मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। एसएसपी श्वेता चौबे और अधिकारी भीड़ नियंत्रण के लिए मौके पर हैं। हरिद्वार में भारी बारिश से जलभराव का समस्या लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार के तमाम इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। भीमगोड़ा, कनखल, ज्वालापुर क्षेत्र के कुछ मोहल्लों में पानी घरों में घुसने लगा है, प्रशासनिक अमला सुबह से ही व्यवस्था संभालने में जुटा है। निचले इलाकों भीमगोड़ा, बैरागी कैंप, कनखल, जगजीतपुर सहित लालढांग, लक्सर, श्यामपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों का बुरा हाल है। गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 293 मीटर से नीचे 292.40 पर है, बारिश से जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। रुड़की की जेल में भरा पानी, 19 महिला बंदी हरिद्वार शिफ्ट भारी वर्षा के चलते रुड़की उपकारागार में भी जलभराव हो गया है। रुड़की जेल में जलभराव होने से महिला बैरक में पूरी तरह से पानी भर गया है। जिसके चलते 19 महिला बंदी को हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया गया है। पिछले करीब पांच दिनों से लगातार वर्षा हो रही है । जिसके चलते हर जगह जलभराव हो गया । रुड़की शहर से लेकर भगवानपुर मंगलोर तथा अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जलभराव हो रहा है। हरिद्वार में भारी बारिश का सितम, घरों में घुसा पानी लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार के तमाम इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। भीमगोड़ा, कनखल, ज्वालापुर क्षेत्र के कुछ मोहल्लों में पानी घरों में घुसने लगा है। प्रशासनिक अमला सुबह से ही व्यवस्था संभालने में जुटा है। लोगों को परेशानी हो रही है। बदरीनाथ व गौरीकुंड हाईवे अवरूद्ध, 1000 से अधिक यात्री फंसे रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में भारी बारिश से भूस्खलन लगातार हो रहा है। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ से लेकर जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में तेज बारिश हो रही है। गौरीकुंड व बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध भूस्खलन चल रहे हैं। मार्ग अवरुद्ध होने के चलते 1000 से अधिक यात्री विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं।बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में बीते शाम से अवरुद्ध है। जबकि गौरीकुंड हाईवे रुद्रप्रयाग से 5 किलोमीटर आगे भटवाड़ीसेंण में अवरुद्ध चल रहा है। जनपद में 20 से अधिक ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध, 2000 से अधिक कांवड़ यात्री फंसे उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुनगर और हेल्गु गाड़ के पास मार्ग अभी भी अवरुद्ध है। मार्ग को खोलने का कार्य चल रहा है। मार्ग बंद होने से 2,000 से अधिक कांवड़ यात्री यहां फंसे हुए हैं । यह कांवड़ यात्री दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं। रात भर कांवड़ यात्रियों ने सड़क पर ही खुले आसमान के नीचे सड़क खुलने का इंतजार किया। बृहस्पतिवार की सुबह बीआरओ ने राजमार्ग को खोलने का कार्य शुरू किया है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर गिरने से महिला की मौत रुद्रप्रयाग। देर शाम केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर छौडी गदेरा के पास पहाड़ी से पत्थर गिरा और इसकी चपेट में दो यात्री आ गए। जिसमें एक युवती 50 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को खाई से निकाल रही है। जबकि एक यात्री घायल हुआ है, जिन्हे टीम द्वारा गौरीकुंड के लिए ले जाया जा रहा है। मृतक युवती की पहचान शाली अक्षिता के रूप में हुई है। इसकी उम्र 20 साल है और ये मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है। वहीं इस हादसे में घायल लड़के का नाम शिवास है और इसकी उम्र 24 साल है। यब बिहार का रहने वाला है।