चेन्नई। तमिलनाडु के कोयंबटूर में उप महानिरीक्षक रैंक के एक वरिष्ठ अफसर ने आत्महत्या कर ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उप महानिरीक्षक सी विजयकुमार ने अपने आवास पर आधिकारिक पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। साल 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी ने इसी साल जनवरी में उप निरीक्षक का पद संभाला था। इससे पहले वह चेन्नई के अन्नानगर में पुलिस उपायुक्त के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने इससे पहले कांचीपुरम, कुड्डालोर, नागपट्टिनम और तिरुवरूर जिले में पुलिस अधीक्षक के तौर पर काम कर चुके हैं। तमिलनाडु में यह दूसरा ऐसा मामला है जहां एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आत्महत्या की है। उनसे पहले साल 2015 में तिरुचेंगोडे के पुलिस उपाधीक्षक विष्णुप्रिया ने आत्महत्या की थी। नमक्कल जिले में उनके आवास में उनका शव लटका मिला था।