
कोरबा। आवासीय परिसर स्थित विभागीय चिकित्सालय में विश्व कैंसर दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हृञ्जक्कष्ट कोरबा के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि आम जागरूकता के साथ ही यहां कैंसर स्क्रीनिंग कैंप भी अयोजित गया। इस कैंप में हमारे चिकित्सा विशेषज्ञों ने आसपास के गांवों में निवासरत महिलाओं को हॉस्पिटल में एकत्रित कर उनकी निशुल्क स्क्रीनिंग की। यह स्वास्थ्य परीक्षण विशेषकर 40 वर्ष की आयु से अधिक की महिलाओं पर केंद्रित रहा। स्क्रीनिंग में अगर कोई चिन्हांकन होता है तो आगे की जांच के लिए उन्हें भेजा जाएगा। इसके साथ ही उन महिलाओं के साथ कैंसर जागरूकता पर एक परिचर्चा भी रखी गई। इसमें हमारे चिकित्सकों ने उन्हें कैंसर से संबंधित बातें, जैसे उनके कारण, पहचान के लक्षण, उपचार और अन्य जरूरी बिंदुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। ताकि उन्हें इस बात का भली भांति ज्ञान हो कि दुर्भाग्य से ऐसे लक्षण दिखें तो बिना देर चिकित्सकीय सलाह लें। समय रहते इलाज शुरू होने से इस भयावह बीमारी को भी हराया जा सकता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से एनटीपीसी के हमारे चिकित्सकों की टीम द्वारा एक बहुत अच्छी पहल की गई है और मैं यह चाहूंगा कि यह एक अभियान के रूप में कम से कम एक माह तक अनवरत जारी रखा जाए, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को उसका समुचित लाभ प्रदान किया जा सके। एनटीपीसी हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ विनोद कोल्हटकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डॉ प्रतिभा अर्चना दास, डॉ परिमिता हुरा, डॉ बबिता चौरसिया, डॉ रश्मि कुमारी, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती उज्ज्वला पटेल एवं चिकित्सालय की पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।