-स्थानीय संवाददाता-
कोरबा। भारत एल्यूमिनियम कंपनी द्वारा प्रबंधित रूमगरा एयर स्ट्रीप के पास बीती रात्रि चाकूबाजी की घटना में एक स्थानीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में आवश्यक कार्रवाई की। इस सिलसिले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाली-गलौज, मारपीट, रास्ता रोकना और आम्र्स एक्ट का प्रकरण आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है।बालकोनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रूमगरा की हवाई पट्टी के पास पिछली रात्रि 8.30 बजे के आसपास यह घटना हुई। खबर के मुताबिक एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक यहां पहुंचे थे। जिनके द्वारा बिना किसी कारण के मौके पर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया। बताया गया कि इस घटनाक्रम में बालको हवाई पट्टी निवासी विकास महंत को निशाने पर लेने के साथ बाइक सवार युवकों ने रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौज की गई। इस दौरान विकास ने प्रतिकार किया तो आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उसके शरीर पर 15 से 20 वार किया है। इस दौरान पीडि़त के द्वारा अपने बचाव में आवाज लगाए जाने पर आसपास के लोग हरकत में आए। उन्होंने किसी तरह हस्तक्षेप करने का साहस दिखाया। दबाव बढ़ता देख हमलावर यहां से भाग खड़े हुए। बाद में स्थानीय लोगों की सहायता से हमले में घायल विका महंत को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां पर उसका उपचार जारी है। बालकोनगर पुलिस थाना के एएसआई सुखलाल सिदार ने बताया कि इस सिलसिले में तीन आरोपियों की पहचान करने के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लगातार बढ़ रहे अराजक तत्वों के हौसले
कारण चाहे जो भी हो, जिले के सभी क्षेत्रों में अराजक तत्वों का मनोबल कुछ समय से बढ़ा हुआ है और आए दिन अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इनके तौर-तरीके अलग-अलग हैं। कुल मिलाकर ऐसी घटनाओं में पीडि़तों को शारीरिक और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कुछ मामलों में अपराधियों पर कठोर कार्रवाई जरूर की गई है लेकिन बहुत से मामले ऐसे भी होते हैं जिनमें सबकुछ जानने के बावजूद लचर रवैये का प्रदर्शन किया जाता है। जानकार मानते हैं कि उदारता बरते जाने से समाज विरोधी तत्व आगे के लिए निरंकुश होने के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए मजबूत होते हैं। जरूरत बताई जा रही है कि तत्वों के साथ कठोरता बरती जाए।