कोरबा। एसईकेएमसी के केन्द्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने उपाध्यक्ष संदीप चौधरी जेसीसी सदस्य संदीप राय व किशोर सिन्हा से चर्चा करते हुए एरिया क्षेत्र में सबसे अधिक सदस्य बनाने की रणनीति बनायी है। जिसके तहत सत्यापन के दौरान लोगों को कई तरीके अपनाने को कहा गया है। मानिकपुर में प्रमोद बेनर्जी व भागवत सिंह को कहा गया कि आगे की रणनीति तैयार करते हुए कालोनी में लोगों से मुलाकात करें। इसी तरह ढेलवाडीह के संजय सिंह व चंदराम राठौर के द्वारा सत्यापन को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई। दीपका में भी सतीश सिंह, मनोज सिंह, रसूल अहमद, शिवशंकर शुक्ला के द्वारा हर शुक्रवार को बैठक लेते हुए कामगारों से चर्चा की जा रही है। गेवरा में एरिया अध्यक्ष गोपाल यादव के द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में डीके मिश्रा छंदराम राठौर, धरम सिंह कंवर, गुरूनाम सिंह, दिलीप सिंह, विकास शुक्ला, एलीन एक्का मौजूद थे। कुसमुंडा में अध्यक्ष रमेशचंद मिश्रा के द्वारा बैठक लेकर आगे की रणनीति तैयार की गई। इस बैठक में महामंत्री एके अंसारी सुरेंद्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, सोनू पटेल, बीडी महंत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। आने वाले दिनों में स्टेरिंग कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में सत्यापन को लेकर चर्चा करते हुए तारीख तय किये जाएंगे।