
कोरबा। एसईसीएल कोरबा एरिया में संयुक्त सलाहकार सदस्य व महामंत्री बनने के बाद संदीप राय क्षेत्र में सक्रिय हो गये थे। उनके प्रयास से सराईपाली में अन्य संगठन के कोयला कामगार एसईकेएमसी में शामिल हुए। राजेश साहू व डेलूराम के नेतृत्व में आने वाले इन सदस्यों का सम्मान कोरबा एरिया कार्यवाहक अध्यक्ष किशोर सिन्हा, संजय सिंह, चंदराम राठौर के द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस संबंध में संदीप राय ने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह इंटक के राष्ट्रीय सचिव व वैकलपीक जेबीसीसीआई सदस्य बनाये गये है। जिसके चलते कोयला कामगार एसईकेएमसी से प्रभावित होने लगे है। पिछले दिनों बांकी मोंगरा में भी इकाई का गठन किया गया था।