चर्चा कॉलरी। खेलों के प्रति अगाध लगाव व उपलब्धियों के लिए चर्चित चर्चा कालरी क्षेत्र में खेलों की उपलब्धि की एक और कड़ी जुड़ गई गत दिवस जमुना कोतमा क्षेत्र में आयोजित एसईसीएल इंटर एरिया टेबल टेनिस टूर्नामेंट में चर्चा कॉलरी के प्रतिभावान टेबल टेनिस खिलाड़ी प्रवीण कुमार मंडल जोकि चर्चा माइंस के सह क्षेत्र प्रबंधक है ने ओपन सिंगल प्रतियोगिता में विजेता बनकर चैंपियनशिप हासिल किया इसके अतिरिक्त डबल ओपन प्रतियोगिता में उपविजेता रहे इस प्रतियोगिता में बैकुंठपुर क्षेत्र की टीम ने 3 पदक हासिल की है बैकुंठपुर क्षेत्र के खिलाड़ी राहुल देव मैनेजर माइनिंग व मधुसूदन घोष इलेक्ट्रिक फॉरमैन की जोड़ी ने वेटरनस डबल की प्रतियोगिता में उपविजेता रहे टेबल टेनिस खेल मैं लगातार जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी प्रवीण कुमार मंडल ने पूर्व में टेबल टेनिस के कई प्रतियोगिताओं में अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया है कोल इंडिया अंतर कंपनी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एसईसीएल के टीम की ओर से खेलते हुए चर्चा कॉलरी के प्रबंधक पी .के. मंडल ने युगल प्रतियोगित मैं द्वितीय स्थान प्राप्त किया था बचपन में बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट और फुटबॉल खेलते रहे इसके पश्चात इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान टेबल टेनिस खेलना शुरू किया टेबल टेनिस की पहली स्पर्धा उन्होंने हॉस्टल टूर्नामेंट में खेली कोल इंडिया में नौकरी के दौरान ईसीएल में कार्य करते हुए कई बार राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को भी हराया और टेबल टेनिस एकल प्रतियोगिता का खिताब जीता वर्ष 2017-18 में रायगढ़ में आयोजित कोल इंडिया लिमिटेड इंटरकंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट में ओपन सिंगल्स में उपविजेता रहे इसके अतिरिक्त संबलपुर एमसीएल संबलपुर में युगल प्रतियोगिता में उपविजेता रहे इंदौर व सोनीपत में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर टूर्नामेंट वर्ष 2017-18 व 2018-19 मैं भी एकल प्रतियोगिता में विजेता रहे वर्ष 2021- 22 एसईसीएल इंटर एरिया टूर्नामेंट का आयोजन विश्रामपुर में किया गया था जहां सीआईएल चैंपियन को पराजित किया था। लगभग 3 माह पूर्व गोवा में आयोजित ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भी भाग लिए थे इस प्रतियोगिता में एलआईसी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया गेल ओएनजीसी सहित देश की कई नामी संस्थानों की टीमों ने भाग लिया था इस प्रतियोगिता हेतु एसईसीएल से मात्र 2 खिलाडिय़ों का चयन किया गया था जिनमें प्रवीण कुमार मंडल शामिल थे।