कोरबा। लाख समझाईश के बाद भी कई चालकों के दिमाग में बात पूरी तरह से प्रवेश नहीं कर रही है कि किस प्रकार से अपना और दूसरों का ध्यान रखना है। शराब पीकर वाहन चलाने के चक्कर में एक ऑटो कोरबा की एसईसीएल कालोनी में बिजली पोल से जा भिड़ा। लोग तो बच गए लेकिन चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर डॉयल 112 की टीम यहां पहुंची, उसके द्वारा चालक को अस्पताल भिजवाया गया।
खबर के अनुसार कोरबा ईस्ट में एसईसीएल के सुभाष कालोनी क्षेत्र के अंतर्गत कोरबा कॉलरी डाकघर के पास यह घटना हुई। इस रास्ते पर एक ऑटो लहराते हुए किनारे में लगे बिजली पोल से जा टकराया। जिस समय घटना हुई रास्ते पर लोग आवाजाही कर रहे थे। उन्होंने ऑटो की रफ्तार और उसके रंग-ढंग को भांप लिया था इसलिए वे अलर्ट रहे और इस अनहोनी की चपेट में आने से बच गए। घटना के बाद एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पीडि़त को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था हुई। इस बीच पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो का चालक नशा किया हुआ था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।