कोरबा। एस ई सी एल के गेवरा क्षेत्र ने वित्तीय वर्ष 22-23 में रिकॉर्ड 52.499 मिलियन टन कोयले का उत्पादन, 68.595 मिलियन क्यूबिक मी. ओवर बर्डन एवं 50.909 मिलियन टन कोयले का प्रेषण किया। यह अब तक का सर्वाधिक एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली गेवरा खदान, भारत की पहली खदान बन गयी है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के अवसर पर कोल माइंस आफिसर्स एसोसियेशन एस ई सी एल के महासचिव गौरीशंकर प्रसाद, गेवरा क्षेत्र के अध्यक्ष एस परीदा, सचिव अरुन्जय कुमार, उपाध्यक्ष विजय मिश्रा, सह सचिव सी डी दीवान, कोषाध्यक्ष देशमुख राय, सह कोषाध्यक्ष डॉ पवन कुमार, कार्यकारी सदस्य संजय श्रीवास्तव एवं के सी जायसवाल ने गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री एस के मोहंती से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी एवं इस ऐतिहासिक उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए उनके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन के लिये एसोसियेशन की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया।एसोसियेशन की नये वित्तीय वर्ष 23-24 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी एवं उन्हें आश्वस्त किया कि क्षेत्र के समस्त अधिकारीगण इस नये वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अपना शत प्रतिशत योगदान देकर गेवरा क्षेत्र को एक नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे।अधिकारी संघ ने गेवरा क्षेत्र की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए क्षेत्र के सभी मेहनतकश कर्मचारीयों , कान्ट्रेक्टर, ठेकाकर्मी एवं सभी श्रम संघो के प्रतिनिधियों को बधाई दी तथा उनके अथक परिश्रम एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।