कोरबा। कोल इंडिया में 11वें वेतन समझौता होने के बाद वेतन में बढ़ोत्तरी को लेकर एसकेएमएस द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था। पूरे कोल इंडिया में जुलाई माह से बढ़े हुए दर पर वेतन मिले इसके लिए प्रदर्शन की तैयारी की गई थी। एसकेएमएस गेवरा एरिया के द्वारा पिछले दिनों सीजीएम कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया। इसके बाद ही सभी क्षेत्रों में वेतन समझौते को लागू करने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए। इस संबंध में एसकेएमएस के अध्यक्ष एल.पी.अघरिया व महामंत्री दीपक उपाध्याय का कहना है कि वेतन समझौता के लिए उनके नेता हरिद्वार सिंह ने सभी इकाईयों से रिपोर्ट मंगाए थे। इस रिपोर्ट पर विचार विमर्श होने के बाद जेबीसीसीआई की बैठक में इस मुद्दे को रखा गया। कई मुद्दों पर समझौते किए गए। समझौता के बाद नियम को लागू कराने के लिए दबाव बनाना भी जरूरी था। इसके लिए सीजीएम कार्यालय के सामने एसकेएमएस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। अभी तक वेतन बढ़ाने के लिए पेमेंट स्लीप बनाए गए हैं लेकिन वेतन देने के लिए आदेश नहीं पहुंचा है। कोयला कामगार आदेश का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा कालोनी में उड़ रहे धूल से लोग परेशान हैं। बारिश के दिनों में उड़ रहे धूल दब जाते हैं लेकिन बाद में फिर वही परेशानी पैदा हो जाती है। इसके लिए सड़कों पर लगातार पानी छिड़काव की मांग की गई। एसईसीएल के विभागीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी एवं अन्य सुविधाओं को भी प्रबंधन के सामने रखा गया है। जिसमें कहा गया है कि मरीजों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। सभी सुविधाएं यहीं पर होना जरूरी है। अन्य मांगों को भी प्रबंधन के सामने रखा गया है।