चरचा कालरी। स्थानीय श्रम वीर स्टेडियम में आयोजित एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के अंतर उप क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता 2024 का भव्य समापन मुख्य मुख्य अतिथि बी .एन .झा मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
समापन समारोह में जितेंद्र कुमार क्षेत्र प्रबंधक चर्चा आर ओ, डॉक्टर संजय कुमार सिंह क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी बैकुंठपुर क्षेत्र ,डॉक्टर अशोक विराजी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय चिकित्सालय चर्चा, वी. एस .परिहार क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी बैकुंठपुर क्षेत्र, सिमरजीत सिंह खान प्रबंधक चर्चा, सुरेश राम क्षेत्र प्रबंधक कटकोना, बी. के. पांडे खान प्रबंधक झिलमिली ,एम .आर. मडावी सुरक्षा अधिकारी चर्चा ,के .ए .अंसारी रेस्क्यू ऑफिसर सहित बैकुंठपुर क्षेत्र के समस्त एरिया जेसीसी, एरिया वेलफेयर ,यूनिट पदाधिकारी सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे प्रतियोगिता मैं टीम ए ओवरऑल चैंपियन का पुरस्कार चर्चा आर. ओ. और टीम बी में झिलमिली कालरी की टीम को मिला वही बेस्ट स्ट्रेचर डील का पुरस्कार भी टीम भी चर्चा ने अपने नाम किया प्रतियोगिता के बेस्ट कैप्टन का पुरस्कार टीम ए के कैप्टन ए . विघ्नेस चर्चा, टीम बी के कैप्टन मिथलेश साहू झिलमिली व टीम सी के कप्तान अंजली कुमारी को मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया, बेस्ट लेडिज टीम का पुरस्कार कटकोना की टीम को प्राप्त हुआ कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु डॉ अशोक विराजी, एम. आर. मडावी ,रियाज अहमद आदि विशेष रूप से सक्रिय थे।
मुख्य अतिथि बी.एन. झा मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र ने अपने संबोधन में कहां की जीवन अनमोल है जिसमें स्वास्थ्य हेतु फर्स्ट एड अर्थात पहली उपचार सहायता अत्यंत महत्वपूर्ण है इससे हम जीवन रक्षा करने में काफी हद तक सफल होते हैं प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार का ज्ञान होना चाहिए आज के दौर में सडक़ दुर्घटना, ट्रेन दुर्घटना सहित अत्यधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं अपने से नहीं और व्यक्तियों से दुर्घटनाएं हो जाती हैं हार्ट अटैक की घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है ऐसी स्थिति में प्राथमिक उपचार की अहम भूमिका रहती है प्राथमिक उपचार से प्रशिक्षित व्यक्ति सीपीआर देना ,माउथ तो माउथ रेसिटेशन आदि उपचार के माध्यम से जीवन सुरक्षित कर सकता है बैकुंठपुर क्षेत्र में आधे कर्मचारी यदि फर्स्ट एड प्रशिक्षित हो जाए तो निश्चित रूप से कोरिया जिले में हम स्वास्थ्य उपचार में मदद कर सकते हैं।
कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति
प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से एक बढक़र शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसकी वजह से अंत तक काफी संख्या में दर्शक जमे रहे बहुत दिनों के बाद यह पहला कार्यक्रम था जिसमें कार्यक्रम के समापन तक दर्शकों की उपस्थिति बनी रही कार्यक्रम में मंच संचालन डॉक्टर अशोक विराजी व रियाज अहमद के द्वारा किया गया समापन समारोह में आयोजकों के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ,सहयोग करने वाले व समस्त बच्चों को पुरस्कार दिया गया पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेता दल भी खुशी में नाचते नजर आए।