
कोरबा। भारतमाला परियोजना से कनेक्ट हो रहे उरगा-हाटी मुख्य मार्ग पर हुए जबरदस्त सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गई है। ग्राम सिलियारीभांठा के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें ठोकर मार दी जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे,जिन्हें बचाने के चक्कर में एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया और बीच सड़क पर पलट गया। हादसे में बाइक सवारों के साथ ही कार चालक को भी चोट लगी है। घटना में एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि दो अन्य को मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। सभी तरह के दावों और प्रयासों के बावजूद कोरबा में सड़क हादसों का दौर जारी है और इनमें लोग हताहत हो रहे हैं। रायगढ़ और जशपुर जिले को जोडऩे के लिए छत्तीसगढ़ रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के द्वारा तैयार किये गए उरगा हाटी मार्ग पर ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ। उरगा पुलिस थाना के अंतर्गत तीन किलोमीटर दूर ग्राम सिलियारीभांठा के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी। दोनों युवक जशपुर जिले के तिलंगा गांव के रहने वाले थे जो यहां पर काम कर रही भारत बैंज कंपनी में नियोजित थे। रात्रि को कामकाज के बाद वे अपने कैंप लौट रहे थे। इसी दरम्यान यहां हुए हादसे में ट्रेलर की ठोकर से वे दोनों सड़क पर दूर जा गिरे। सड़क पर घायल अवस्था में पड़े युवकों को बचाने के चक्कर में उरगा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कार भी हादसे का शिकार हो गई। अचानक ब्रेक मारने से कार पलट गई जिससे चालक को मामूली चोट लगी है। बताया गया कि घटना के बाद इस रास्ते से आवाजाही करने वाले लोगों के माध्यम से उरगा पुलिस को जानकारी मिली जिसने डॉयल 112 के जरिए पीडि़तों की सुध ली। बाइक और कार सवार तीन लोगों को अस्पताल भेजा गया। वहां पर बाइक में पीछे बैठे रहीम टोप्पो 24 वर्ष पिता अनुग्रह टोप्पो निवासी तिलंगा जिला जशपुर नगर की उपचार के दौरान मौत हो गई। दो अन्य घायलों का उपचार चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में ट्रेलर चालक के विरूद्ध कार्रवाई की है। घटना में मृत रहीम टोप्पो के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जिनके यहां आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।