
कोरबा। कोयलांचल गेवरा दीपिका क्षेत्र में चोर उचक्कों की गतिविधियां पिछले वर्षों में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों में डीजल कोयला और स्क्रैप की चोरी करने तक केंद्रित रही। दबाव बढऩे पर ऐसे मामलों में कुछ हद तक कमी आई है। लेकिन चोरों ने अपने मूल काम को विस्मृत नहीं किया है। हाल में ही पुलिस ने 17 दो पहिया गाडिय़ां बरामद की है जो विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई थी।
दीपिका पुलिस ने अपने प्रयासों से इस मामले में सफलता प्राप्त की। फरवरी माह की शुरुआत में उसके लिए यह उपलब्धि से कम नहीं है। लगातार इलाके में दो पहिया गाडिय़ों की चोरी होने की सूचना आ रही थी। ऐसे मामलों में पुलिस ने पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया था और जांच कर रही थी। इसके लिए पुलिस की टीम के अलावा गुप्तचर तंत्र भी एक्टिव था। आसपास से मिल रहे फैक्ट्स के आधार पर इन मामलों में आगे बढ़ाने की कोशिश जारी रही और आखिरकार इसके नतीजे आए। प्राप्त खबरों में बताया गया कि कुछ चोरों के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि उनके पास चोरी की गई बाइक है। इस मामले में पुलिस के कदम आगे बढ़े तो बहुत कुछ जानकारी हासिल हुई। सिस्टम को लगाकर इस दिशा में काम किया गया तो मालूम चला कि ऑर्गेनाइज्ड क्राईम के तौर पर इस प्रकार का कार्य किया जा रहा था। पुलिस ने अपने स्तर पर काम करते हुए इस मामले में 17 दो पहिया गाडिय़ों को बरामद किया है जो अलग-अलग मॉडल और वैरायटी की है। इनमें सस्ती और महंगी बाइक शामिल है। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की संख्या अधिकृत रूप से ज्ञात नहीं हो सकी है लेकिन इतना पता चला है कि चोरों ने घटनाओं को लेकर कई प्रकार के खुलासे किए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि गेवरा दीपका में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कॉलोनी से लेकर आसपास की बस्तियों और दीगर क्षेत्र से इन दोपहिया गाडिय़ों की चोरी पिछले दिनों में की गई थी। इस मामले में यह भी पता चला है कि गाडिय़ों को खपाने के लिए किस प्रकार से स्रोत तलाशे गए और किन लोगों से संपर्क किया गया। चोर गिरोह के बारे में पता चला कि उसने अनेक मामलों में चोरी किए गए सामानों को यहां वहां कंज्यूम करने के साथ प्राप्त की गई राशि का उपयोग अपने हित में कर लिया है।
डीजल चोर के लिए इनाम घोषित
पिछले 5 वर्षों में कोरबा जिले के कोरबा कुसमुंडा और कोयलांचल दीपिका क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रही कोल माइंस चोरी चकारी के काम में जुड़े लोगों के लिए बेहद सहूलियत वाली जगह साबित हुई। इस लंबे दौर में शातिर किस्म के लोगों ने जमकर घटनाओं को अंजाम दिया और दुस्साहसिक तरीके से सरेआम कोयला कंपनी का डीजल, स्क्रैप, कोयला पार करने में सफलता प्राप्त की। इस दौरान किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज करने पर सुरक्षा कर्मियों पर हमले भी किए गए। दबाव पडऩे पर ऐसे मामलों में कार्रवाई की गई। पिछले दिनों दीपका क्षेत्र में ही डीजल चोरी से संबंधित मामले में तत्वों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। जबकि डीजल चोर गिरोह का सरगना नवीन कश्यप अब तक फरार है। इसकी सूचना देने के लिए पुलिस ने 5000 के इनाम की घोषणा की है।