
कोरबा। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष संपन्न करने के लिए आयोग के साथ प्रशासन कोशिश कर रहा है। कई प्रकार के नियम इसके लिए बनाए गए हैं। इसके उल्टे जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में लंबे समय से अधिकारी और कर्मचारी काबिज हैं। लोक जनशक्ति पाटी के अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने इस पर आपत्ति करने के साथ राज्य निर्वाचन प्रमुख रीनाबाबा कंगाले से शिकायत की है। कहा गया कि व्यापक हित को देखते हुए स्थानीय जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में अरसे से जमे हुए ऐसे कार्मिकों की छुट्टी अविलंब करायी जानी चाहिए। पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया कि पार्टी विशेष के ना केवल समर्थक है बल्कि खुले तौर से लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में लगे हुए हैं। इससे निष्पक्ष चुनाव की अवधारणा पर प्रश्र चिन्ह लग रहे हैं और उनका मनोबल बढ़ रहा है। निर्वाचन अधिकारी को इस बारे में कई प्रमाण दिए गए हैं और यह भी कहा गया कि निर्वाचन आयोग जिन नियमों के अंतर्गत चुनाव संपन्न कराना चाहता है, कहीं न कहीं उस परिप्रेक्ष्य में स्थानीय कार्मिकों का वर्षों से एक ही जगह का जमा होना चुनौती देता प्रतीत होता है।