कोरबा। गोवर्धनपीठपुरी के शंकराचार्य दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा आ रहे है। आयोजनकर्ताओं ने इस अवसर पर कई सोपान तय किये है। बालिकाओं और महिलाओं को आरती की थाल व फूल-माला की प्रतियोगिता से जोड़ा गया है। शंखनाद भी इसमें शामिल है। कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है।