
कोरबा। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ता बूथों में जाकर वॉल राइटिंग करा रहे हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों में वॉल राइटिंग कराया है। इसके लिए अलग-अलग प्रभारी बनाए गए हैं। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में संजय शर्मा को प्रभारी बनाया गया है। उनके द्वारा हरदीबाजार मंडल में जाकर मंडल अध्यक्ष हरीश थरवानी, प्रभारी अरूणीश तिवारी से चर्चा की गई। इसी तरह बांकीमोंगरा मंडल में भी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जगत, मनीष मिश्रा, हनुमान पांडे, मुकुल कर्ष, लखन राठौर, सुनीता पाटले ने कई स्थानों पर वॉल राइटिंग के लिए जगह चिन्हांकित किया है। कटघोरा मंडल में धन्नू दुबे, राजेंद्र टंडन, उत्तम रंधावा, संजीत सिंह के द्वारा भी वॉल राइटिंग कार्य में सहयोग किया जा रहा है। जबकि दीपका मंडल में प्रभारी नरेश टंडन अध्यक्ष, सूर्यप्रकाश शर्मा ने भी कई बूथों में जाकर वॉल राइटिंग कराने के सुझाव दिए हैं।