बलरामपुर। अंबिकापुर- रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर दलधोआ के समीप रविवार की सुबह दो ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों ट्रक के चालक घायल हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क के किनारे किए जाने के बाद मार्ग में आवागमन सुचारू रूप से आरंभ हो सका। दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांच घंटे से भी अधिक समय तक जाम लगा रहा। अंबिकापुर- रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना के कारण लगातार वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। इससे यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह छह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के दलधोवा मोड़ में बाक्साइट लोड ट्रक की खाली ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। बाक्साइट लोड ट्रक बलरामपुर की ओर जा रही थी। खाली ट्रक बलरामपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान साइड देने के दौरान कम चौड़ाई वाली सड़क पर दोनों ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।बाक्साइट ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों ट्रक चालक घायल हो गए। दोनों को बलरामपुर जिला चिकित्सालय एम्बुलेंस से भेजा गया। दुर्घटना की सूचना पर यातायात प्रभारी अशोक तिर्की, जयप्रकाश टोप्पो हाईवे पेट्रोलिंग के अमित मिंज सहित बलरामपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां पर दुर्घटना हुई थी उसके अगल-बगल पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। घटनास्थल के दोनों और लंबा जाम लग गया था।पुलिस कर्मचारियों ने छोटी वाहनों को पार कराने की व्यवस्था बनाई। लेकिन बस ट्रक जैसे दूसरे वाहन जाम में फंसे रहे। सुबह 11 बजे के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को सड़क से थोड़ा किनारे किया गया उसके बाद आवागमन सुचारू रूप से आरंभ हो सका। बाक्साइट लोड ट्रक का चालक शमशाद ( 22) ग्राम बुलगांव व दूसरे ट्रक का चालक संजय सिंह ग्राम हरहे थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड का रहने वाला हैं। बताया जा रहा है कि मोड़ पर सड़क सक्रिय होने के कारण दोनों ट्रक के चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठे और आमने-सामने की टक्कर हो गई। तेज गति और कम चौड़ाई के कारण लगातार हादसे रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्व में लोक निर्माण विभाग की सड़क थी। सिंगल लेन सड़क पर ही वाहनों की आवाजाही होती थी। कुछ वर्ष पहले इसे राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दे दिया गया है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग के मानक के अनुरूप न तो सड़क की चौड़ाई बढ़ाई गई है और न ही खतरनाक मोड़ को कम किया गया है।दलधोआ घाट के पास कई स्थानों पर सड़क की चौड़ाई कम है खतरनाक मोड़ हैं। सड़क सुरक्षा संबंधी मानकों का भी पालन नहीं किया गया है। तेज गति के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्य शुरू होगा।