
कोरिया बैकुंठपुर। 31 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया जितेन्द्र गुप्ता के दिशा निर्देशन व शा. आ. क. उ. मा. वि. बैकुंठपुर के प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता के मार्गदर्शन में पूर्व सैनिक संगठन सिपाही ,पूर्व सैनिक महासभा छ. ग. के अभियान आपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र (वार्षिक कार्यक्रम तिरंगा सिपाही और मेरा देश) से संबंधित शा. आ. क. उ .मा. वि. बैकुंठपुर में अध्ययनरत छात्राओं द्वारा अपनी इच्छानुशार रक्षक अग्निवीर, भारतीय सैनिकों को लिफाफे में राखी (रक्षा सूत्र) स्वयं के लिफाफे पर अपना फोन न. लिखा हुआ एक पत्र और अपने गांव की एक चुटकी मिट्टी हमारे देश की रक्षा कर रहे सैनिकों के तिलक के लिए भेजा गया। साथ ही ऐच्छिक अंशदान डाक खर्च के लिए न्यूनतम 10 रुपये प्रति छात्रा की दर से 129 छात्राओं के द्वारा एकत्रित की गई राशि 1290 रुपये सहित छात्राओं के नाम की सूची प्राचार्य श्री गुप्ता द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया को सौंपी गई।इस पुनीत कार्य मे छात्राओं के मार्गदर्शक के रूप में श्रीमती पी सिंह,जे दुबे,संजय कुमार यादव, रामलखन गौतम,अनुराधा सोनपाकर,एस. ए. अली, ए. शर्मा, रीना जगत,एस. श्रीवास्तव,के. शिवहरे,फगनी बाई,जे. पी. जे. नायर,के. सोनवानी, अल्फा वरवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।