
कोरिया/बैकुंठपुर। 3 फरवरी को प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता के मार्गदर्शन में शा. आ. क. उ. मा. वि. बैकुंठपुर में वसंतपंचमी का पावन पर्व पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती जी का जनमोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। वरिष्ट व्याख्याता श्रीमती सी. सिंह व पी. सिंह के निर्देशन में माँ सरस्वती जी की आकर्षक झाँकी अध्ययनरत छात्राओं के माध्यम से तैयार कर वैदिक मंत्रों के साथ विधिवत पूजन किया गया।इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक अपने साथ में लाए हुए नारियल, भोग प्रसाद व धूप अगरबत्ती माँ को अर्पित कर बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा क्रमश: बैठकर माँ सरस्वती जी की पूजा आराधना के साथ विधिवत हवन किया गया।ततपश्चात सामूहिक रूप से आरती के साथ ही सरस्वती पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अपने उद्बोधन में प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता ने माँ सरस्वती जी के चरणों मे नमन करते हुए छात्राओं से कहा कि जिस तरह से पूर्ण आस्था ,लगन व तन्मयता के साथ पूजन किया गया उसी लगन के साथ वार्षिक बोर्ड परीक्षा की निकटता को ध्यान में रखकर विद्यालय में बिना अनुपस्थिति के कोर्स की तैयारी करें जिससे हमारा विद्यालय जिले व राज्य में गौरवान्वित हो। इसके लिए हमारा शिक्षकीय परिवार अतिरिक्त कालखंड के माध्यम से आपके सपनो को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। पूजन पश्चात भोग प्रसाद के साथ साथ विद्यालयीन परिवार के लिए खिचड़ी भोज की व्यवस्था विद्यालय द्वारा करायी गई।इस अवसर पर शैक्षणिक व कार्यालयीन समस्त स्टाफ तथा साथ में समस्त अध्ययनरत छात्रायें उपस्थित रहीं। सभी का कार्य सराहनीय रहा।