चांपा-जांजगीर। सोलह लाख का अतिरिक्त कक्ष पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं सोलह लाख के अतिरिक्त कक्ष प्राथमिक शाला के लिए 32 लाख लागत का भूमिपूजन राजीव गाँधी पंचायतीराज संगठन छत्तीसगढ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती एकता तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर माला पहनाकर उन्हें गणवेश और कापी किताब देकर सम्मान किया। इस अवसर पर दिनेश शर्मा ने कहा छत्तीसगढ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने 727 स्वामी आत्मानंद विद्यालय जिसमें 377 अंग्रेजी एवं 350 हिंदी माध्यम शाला छत्तीसगढ में खोले जिसके लिए870 करोड़ का प्रावधान किया।इसी तरह अन्य शासकीय विद्यालयों के लिए एक हजार करोड़ बजट में शामिल किए। इस गाँव में दो अतिरिक्त कक्ष से छात्रों को सहुलियत होगी। कार्यक्रम में प्रभाकर तिवारी,भागीरथी उजीर,रघुवंश मणि तिवारी,पद्माकर तिवारी, हरदेव टंडन,रामकुमार राठौर, श्रवण राठौर, काशी राठौर रामकुमार पाठक,संतोष पटेल, कमला ताम्रकार, किसुन लाल,कुंति रोहतास,गिरधारीलाल राठौर, भोला राठौर, मनोहर ताम्रकार संजय राठौर, रोशन तिवारी,रफीक खान, अनिकेत तिवारी,विकास राठौर, अंकित राठौर, कमलेश राठौर, गजानंद राठौर, अजीत यादव,दादू यादव, छतराम कश्यप, भीष्म प्रसाद राठौर विनोद राठौर, सुधेश पाठक, शैलेन्द्र बरेठ प्रशांत पटेल रूपचंद्र यादव, सतीश यादव प्रकाश यादव, अमित यादव सहित शाला परिवार एवं पालक गण उपस्थित थे।