जांजगीर चंापा। जिले में 79 से अधिक भवन ऐसे हैं, जो अत्यंत जर्जर और अनुपयोगी हो चुके हैं जिसे डिस्मेंटल करने संबंधित संस्था प्रमुखों के द्वारा शिक्षा विभाग में सूचना दी जा चुकी है। इसमें से अधिकांश स्थानों पर विभाग ने स्कूल परिसर में नए भवन तो बना दिए, लेकिन पुराने भवन को ढहाने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई। यह भवन खंडहर हो चुके हैं। धीरे-धीरे छत का प्लास्टर गिर रहा है। दीवार भी गिरने के कगार पर है। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। नए शिक्षा सत्र की शुरूआत के साथ ही स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं शुरू हो चुकी है। बारिश का मौसम है, समय-समय पर जिला शिक्षा विभाग की ओर से जर्जर और अत्यंत जर्जर हो चुके भवनों का रिपोर्ट तैयार किया गया। इसी के साथ स्कूल के मैदान परिसर में ही नए भवन तैयार किए। इसमें से कई स्कूलों का संचालन नए भवन में किया जा रहा है। अफसरों ने नए भवन बनाने को लेकर सक्रियता तो दिखाई, लेकिन पुराने भवन, जो जर्जर हालत में है, उसे उसी हालत में छोड़ दिया गया। कई वर्षों से यह इसी हालत में हैं और अब यह खंडहर हो चुके हैं। जिला मुख्यालय जांजगीर में ही सदर स्कूल परिसर में भवन जर्जर है जिसे डिस्मेंटल घोषित किया जा चुका है लेकिन अब उसे ढहाया नहीं किया है। जबकि बगल में ही प्राथमिक और मिडिल स्कूल की कक्षाएं लगती है। ऐसे ही हालात बोंगापार स्थित संचालित स्कूल में था। हालांकि सालों बाद यहां जर्जर भवन को डिस्टमेंटल किया जा रहा है लेकिन कक्षाएं लगनी शुरु हो चुकी है और मलबा वहीं पड़ा हुआ है। मैदान परिसर में ही नए और पुराने भवन….. विभाग की ओर से स्कूल के मैदान में ही नए भवन बनाए गए हैं और पुराने भवन पहले से ही थे। एक ही मैदान में दो स्कूल का भवन होने से खेल का मैदान भी सिमट गया है। इस कारण बच्चों को क्रिकेट, फुटबॉल सहित अन्य खेल के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल रहा है। खेल-कूद में काफी असुविधा हो रही है। ऐसे में बच्चे खेल-कूद के लिए दूसरे मैदान की ओर जा रहे हैं। प्रक्रिया जटिल इसलिए हो रही देरी इस संबंध में डीईओ एचआर सोम का कहना है कि इसके लिए समिति बनी हुई है जिसमें आरईएस, पीडब्ल्यूडी, विद्युत समेत एसडीएम शामिल हैं। कमेटी के द्वारा संबंधित भवन का निरीक्षण करती है फिर जिला प्रशासन के पास फाइल जाती है जहां से डिस्टमेंटल संबंधित निर्देश जारी होते हैं। स्कूल प्रबंधन समिति अनुसंशा कर भेजती है। अभी 79 ऐसे भवनों की जानकारी आई है। कमेटी निरीक्षण के बाद डिस्टमेंटल कर रहे हैं।