जांजगीर-चांपा। ग्राम पंचायत कोसमंदा का रेलवे फाटक पर आए दिन मालगाड़ी को समपार वाले रास्ते पर खड़ा कर दिए जाने से आगवामन करने लोगों को परेशानी होती है। बलौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोसमंदा का रेलवे फाटक आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आए दिन मालगाड़ी को समपार वाले रास्ते पर खड़ा कर दिया जाता है। रेलवे प्रशासन द्वारा एक और जहां समपार फाटक को बंद करके उसके स्थान पर ओवर ब्रिज बनाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो वहीं दूसरी ओर बलौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोसमंदा का रेलवे फाटक आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आए दिन मालगाड़ी को समपार वाले रास्ते पर खड़ा कर दिया जाता है। इस तरह की समस्या विगत 5 सालों से बनी हुई है, लेकिन रेलवे विभाग का जिम्मेदार आमला समस्या को लेकर गंभीर नहीं है, जिसके चलते कोसमंदा के अलावा सिवनी-चांपा, बालपुर, समेत अन्य गांव के लोगों को इस मार्ग से होकर आने जाने में काफी परेशानियो का सामना करना पडता है।