
कोरबा। कोरबा विधानसभा क्षेत्र का भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन वीआईपी रोड में आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। बिहार के पटना जिले के बांकीपुर से विधायक और राष्ट्रीय पदाधिकारी नितिन नवीन इस मौके पर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेरा और कहां की हमारे कार्यकर्ता कोरबा क्षेत्र से कमल खिलाने को तैयार बैठे हैं। कोरबा जिले में भाजपा के द्वारा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए इस तरह के सम्मेलन किए जा रहे हैं। कोरबा क्षेत्र का सम्मेलन इसी श्रृंखला में आयोजित किया गया। भाजपा के प्रत्याशी लखन लाल देवांगन जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह और पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा ने इस मौके पर अपनी बात रखी। भाजपा के नेता नितिन नवीन कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है। उन्हें कोरबा क्षेत्र में कमल खिलाने की जिम्मेदारी दी गई है और इस काम में हम लोग सफल होंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से कई प्रकार के संकल्प लिए जा रहे हैं और चुनाव के लिए आक्रामक रणनीति पर भी काम किया जा रहा है।